Get the latest updates of Chopasani College
मैं श्रवण विश्नोई चोपासनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बी ए बी एड चार वर्षीय पाठ्यक्रम का छात्र रहा हूं।
मैने इस महाविद्यालय में चार वर्ष नियमित अध्ययन किया। इस महाविद्यालय का आंतरिक और बाह्य वातावरण, यहां की शिक्षण व्यवस्था, यहां का शिक्षक–छात्र आपसी मधुर व्यवहार और छात्रहित सर्वोपरी ही इस महाविद्यालय की विशेषता रही है।शिक्षा के साथ संस्कार और अन्य गैर शैक्षिक सहायक गतिविधियां खेल कूद जैसे अनेक क्षेत्रों में छात्रों को आगे आने का मौका मिलता है ।
मैं इस महाविद्यालय का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं।
Developed By ECYBERTECH SOLUTION