Get the latest updates of Chopasani College

Toppers

Vinayak Mishra

विद्या का अविरल पुंज,विद्यार्थियों के लिए साक्षात माँ सरस्वती का वरदान,अनेकों विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाले इस महाविद्यालय में मैं 2019 से 2023 तक BA- B.Ed इंटेग्रेटेड कोर्स का विद्यार्थी रहा।यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस महाविद्यालय के दक्ष और कुशल शिक्षकों का आशीर्वाद मिला। इस महाविद्यालय में व्यक्तित्व निर्माण के सभी आयाम विद्यमान है चाहे वह खेल हो , बौद्धिक विकास हो या अन्य   कोई भी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधि हो। मेरा सौभाग्य है कि मैं 4 वर्षो तक इस महाविद्यालय में एक छात्र अध्यापक के रूप में रहा ये मेरे मानस के स्मृति पटल पर सदैव अंकित रहेंगे।